Rajasthan IPS, RAS Transfers: 53 आईएएस और 113 आरएएस अधिकारी बदले

Rajasthan News
Rajasthan IPS, RAS Transfers: 53 आईएएस और 113 आरएएस अधिकारी बदले

Rajasthan IPS, RAS Transfers: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राज्य सरकार ने शुक्रवार आधी रात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 53 आईएएस, 24 आईपीएस, 34 आईएफएस और 113 आरएएस के तबादले किए हैं। चार संभागीय आयुक्त और तीन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। कांग्रेस राज से उदयपुर कलेक्टर लगे अरविंद पोसवाल का तबादला मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव के पद पर किया है। जयपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर के संभागीय आयुक्त बदले हैं। उदयपुर, और सलूंबर के कलेक्टर बदले गए हैं। उधर, आईएएस राजेंद्र विजय को विभागीय जांच का आयुक्त बनाया गया है। तत्कालीन कोटा संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय के ऊपर एसीबी का छापा पड़ा था, जिसमें कई बेनामी संपत्ति मिली थी। इसके बाद उन्हें एपीओ कर दिया गया था। अब उन्हें पोस्टिंग दी गई है। Rajasthan News

पहली बार जयपुर नारकोटिक्स टास्क फोर्स में एसपी लगाया गया

24 आईपीएस की तबादला सूची में पहली बार जयपुर नारकोटिक्स टास्क फोर्स में एसपी लगाया गया है। जयपुर डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा को दौसा एसपी और शाहीन सी को डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है। एपीओ चल रहे आईपीएस एस परिमला को आईजी कार्मिक, किशनसहाय मीणा को आईजी मानवाधिकार, सत्येंद्र सिंह को आईजी सीआईडी सीबी, प्रदीप मोहन को उप निदेशक आरपीए, लोकेश सोनवाल को एसपी एसओजी लगाया गया है। आईएफएस पवन कुमार उपाध्याय नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) समन्वय होंगे। शिखा मेहरा पीसीसीएफ वन्य जीव होंगी। बजट से पहले वित्त विभाग में विशिष्ट सचिव को बदला है, टीकमचंद बोरा का तबादला राजफेड एमडी के पद पर किया है। डीएलबी आयुक्त कुमारपाल गौतम का तबादला राजस्व विभाग के विशिष्ट सचिव पद पर किया है।

खत्म किए गए 6 जिलों के कलेक्टर रहे राजेंद्र सिंह शेखावत को संभागीय आयुक्त कोटा, शक्ति सिंह राठौड़ को आयुक्त टीएडी उदयपुर, शिवांगी स्वर्णकर को रीको एमडी के पद पर लगाया है। इसके अलावा भीलवाड़ा कलेक्टर नामित मेहता का तबादला उदयपुर कलेक्टर के पद पर किया गया है। सलूंबर कलेक्टर जसमीत संधू को भीलवाड़ा कलेक्टर लगाया गया है। टीना डाबी की बहन रिया डाबी को उदयपुर जिला परिषद का सीईओ बनाया है। एसडीएम के पद पर लगे चार नए आईएएस अफसर को जिला परिषद सीईओ के पद पर पोस्टिंग दी गई है। अलवर एसडीएम लगे जूही कर प्रतीक को नए बने भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त के पद पर लगाया गया है। उद्योग विभाग में ओएसडी लगे 10 नए आईएएस अफसर को एसडीएम पद पर पोस्टिंग दी गई है। Rajasthan News

Winter Sports Games 2025: छात्रा दिव्यांशी ने विंटर स्पोर्ट्स गेम्स में जीता कांस्य पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here