Union Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने 1.7 करोड़ किसानों की कर दी बल्ले-बल्ले, किया नई योजना का ऐलान, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी

Union Budget 2025 LIVE Updates
Union Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने 1.7 करोड़ किसानों की कर दी बल्ले-बल्ले, किया नई योजना का ऐलान, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी

प्रधानमंत्री धन धान्य क़षि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को होगा लाभ, यह योजना देश 100 जिलाें में होगी लागू: सीतारमण

Union Budget 2025 LIVE Updates:  नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025-26 के आम बजट की प्रति शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सौंपी। इस मौके पर राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को दही खिलाया और वित्त मंत्री तथा उनकी टीम को बजट के लिए शुभकामनायें भी दी। राष्ट्रपति को बजट की प्रति सौंपने के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी श्रीमती सीतारमण के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन भी उपस्थित थे। श्रीमती सीतारमण आज अपना आठवां बजट पेश किया। वहीं वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है। राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी। 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा। फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है। साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे। 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरूआत हो रही है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है।

Haryana Punjab Weather Alert: ठंड से ना हो परेशान, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, आया ताजा अपडेट

मोदी ने भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पद दी शुभकामनाऐं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के स्थापना दिवस पर उनकी बहादुरी, समर्पण और निरंतर सतर्कता के साथ विशाल तटरेखा की सुरक्षा के लिए सराहना की हैं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज, उनके स्थापना दिवस पर, हम बहादुरी, समर्पण और निरंतर सतर्कता के साथ हमारी विशाल तटरेखा की सुरक्षा के लिए भारतीय तटरक्षक बल की सराहना करते हैं। समुद्री सुरक्षा से लेकर आपदा प्रतिक्रिया तक, तस्करी विरोधी अभियानों से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक, भारतीय तटरक्षक हमारे समुद्र का एक दुर्जेय संरक्षक है, जो हमारे जल और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। भारतीय तटरक्षक बल आज अपना 49 वां स्थापना दिवस मना रहा है। यह कार्यक्रम इसके 1977 में एक मामूली शुरूआत से लेकर समुद्री सुरक्षा में एक जबरदस्त ताकत बनने तक की उल्लेखनीय यात्रा के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here