Haryana Punjab Weather Alert: ठंड से ना हो परेशान, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, आया ताजा अपडेट

Haryana-Punjab Weather Alert
Haryana-Punjab Weather Alert: ठंड से ना हो परेशान, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, आया ताजा अपडेट

Haryana-Punjab Weather Alert: सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा और पंजाब में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। सुबह सवेरे छाए घने कोहरे की चादर ने दृश्यता को अत्यंत कम कर दिया, जिससे वाहनों की रफ्तार रुक गई। सड़कों पर चलने वाले लोग और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। हालांकि, इस मौसमीय परिवर्तन का सकारात्मक पहलू भी रहा। कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताया गया। क्योंकि इसके लिए ठंडी और आर्द्र परिस्थितियों की आवश्यकता होती है और कोहरे ने किसानों के चेहरों पर खुशी लौटाई।

Satyanashi Plant Benefits: बुढ़ापे में भी जवान रखता है यह पौधा, 7 दिन के इस्तेमाल से ही दिखाई देने लगता है असर?…

5 फरवरी तक परिवर्तनशील बना रहेगा मौसम | Haryana-Punjab Weather Alert

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 5 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 1 फरवरी को राज्य में आंशिक बादल तथा उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। जिससे 2 फरवरी को कहीं-कहीं अलसुबह धुंध आने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमीविक्षोभ तथा अरबसागर से आने वाली नमी वाली हवाओं के प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 3 फरवरी रात्रि से 5 फरवरी के दौरान हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है।

कहाँ कितना रहा न्यूनतम तापमान

संगरूर 5.6
फाजिल्का 6.8
मोगा 7.2
भटिंडा 7.2
फरीदकोट 7.5
लुधियाना 7.6
फरीदकोट 7.7
गुरदासपुर 7.8
नारनौल 8.0
हिसार 8.2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here