ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। CM Flying Raid: गांव सुखचैन में सीएम फ्लाइंग ने रेड करते हुए स्टॉक की जांच की। जांच में स्टॉक में गड़बड़ी सामने आई जिसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु भेज दी गई है। सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि डिपो होल्डर जीवन सिंह राशन वितरण में गड़बड़ी करता है। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग से एएसआई सुरेंद्र कुमार व नरेश कुमार तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अमित कुमार ने रेड की। सीएम फ्लाइंग ने जब जांच की तो स्टाक में गड़बड़ी सामने आई। Sirsa News
स्टाक में 40 क्विंटल बाजरा, 214 लीटर सरसों का तेल व करीब दो क्विंटल गेहूं अधिक पाया गया तो वहीं 70 किलो चीनी कम पाई गई। इस बारे जब डिपो होल्डर से जब टीम ने पूछा तो उसका कहना था की उसके पास गदराना में जगह की कमी के चलते कुछ राशन सुखचैन में ही उतरवा लिया था, उसका स्टॉक पूरा है, उसने कोई गड़बड़ी नहीं की। सीएम फ्लाइंग ने डिपो होल्डर को नोटिस जारी करते हुए इस विषय में पूरी रिपोर्ट आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को भेजी है। वहीं इस कार्यवाही के बाद डिपो होल्डरों में हड़कंप मचा रहा। Sirsa News
मेरे पास सुखचैन के अलावा गांव गदराना का भी डिपो है, मैंने जगह की कमी के चलते कुछ राशन सुखचैन में ही उतरवा लिया था, मेरा स्टाक पूरा है, मैंने कोई गड़बड़ी नहीं की।
– जीवन राम डिपो, होल्डर
यह भी पढ़ें:–Punjab Sarkar: पंजाब सरकार ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों को किया सम्मानित