Madhya Pradesh: जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटकर मनाया पावन अवतार दिवस

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh: जरूरतमंदों को कपड़े देते ब्लाक के जिम्मेवार व नामचर्चा में उपस्थित साध संगत।

हरदा (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Works: परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार दिवस को साध संगत ने मानवता भलाई कार्य कर मनाया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के ब्लाक हरदा की साध संगत ने 106 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटें । इस अवसर पर ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में डेरा श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नामचर्चा में भजन शबद गाकर श्रद्धालुओं ने पावन अवतार दिवस की खुशियां मनाई। Madhya Pradesh