उकलाना सच कहूँ , कुलदीप स्वतंत्र । पहले विश्व खो-खो कप 2025 में भारत की विजेता टीम की सदस्य और हरियाणा के बिठमड़ा गांव की बेटी मीनू धत्तरवाल के गांव आगमन पर उनका सम्मान समारोह में पहुंचने पर वभव्य स्वागत हुआ। यह स्वागत समारोह न केवल गांव बिठमड़ा बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बन गया।
सुरेवाला चौक पर जोरदार स्वागत
दोपहर 12 बजे मीनू धत्तरवाल का काफिला सुरेवाला चौक पहुंचा, जहां ग्राम पंचायत सुरेवाला ने सरपंच बानी पहलवान के नेतृत्व में नोटों और फूलों की मालाओं से उनका स्वागत किया। वहां से सैकड़ों ट्रैक्टरों, गाड़ियों और बाइकों के विशाल काफिले के साथ मीनू अपने गांव बिठमड़ा के लिए रवाना हुई। रास्ते में पाठशाला यूनिवर्सल स्कूल , डीसीएम स्कूल और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर मीनू का स्वागत किया। सुरेवाला चौक से बिठमड़ा तक चार किलोमीटर के सफर में जुलूस ने 3 घंटे का समय लिया, जिससे टोहाना रोड पर जाम की स्थिति बन गई।
गांव में हुआ अभूतपूर्व स्वागत
गांव बिठमड़ा में मीनू धत्तरवाल के आगमन पर खुशी का माहौल था। महिलाएं और बच्चे मकानों की छतों से पुष्प वर्षा कर रहे थे। ढोल-नगाड़ों की थाप और डीजे की धुन पर ग्रामीण झूम रहे थे। मीनू ने अपने पैतृक गांव की मिट्टी को चूमा और पंचायती चबूतरे पर पहुंचकर सभी का आभार प्रकट किया।
सम्मान समारोह का आयोजन
ग्राम पंचायत बिठमड़ा ने सरपंच पूनम और प्रतिनिधि कुलदीप धत्तरवाल के नेतृत्व में मीनू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। खो-खो फेडरेशन इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी, इंडिया कोच सुमित भाटिया, मुन्नी जून, जिला सचिव मोनू दलाल, कोच राजेश दलाल, संजय डीसीएम और अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। उपरोक्त सभी पदाधिकारियों को धत्तरवाल खाप द्वारा तथा मीनू के परिवार द्वारा भी सम्मानित किया गया।
मीनू को विभिन्न गांवों से पहुंचे जिला पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्यों व पंचायतों द्वारा भी सम्मानित किया गया
इस अवसर पर विधायक नरेश सेलवाल ने मीनू को ₹61,000 की नकद राशि देकर सम्मानित किया। सेलवाल ने कहा कि गांव और प्रदेश की लाडली मीनू ने पूरे विश्व में देश के नाम का डंका बजाने का काम किया है। इसके लिए पूरे प्रदेश की जनता की ओर से मीनू को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि हर युवा को इस लाडली बेटी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिये। ग्राम पंचायत हर कदम पर युवाओं का साथ ओर सहयोग कर रही है। हरियाणा के पूर्व मंत्री अनूप धानक ने विश्व चैंपियन मीनू धतरवाल को 51 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया और कहा कि मीनू धत्तरवाल को मान सम्मान दिलाने के लिए वह हर समय तैयार हैं। सरकार की ओर से जो भी हमारी बेटी मीनू धत्तरवाल की मदद हो पाएगी उसके लिए वह हर स्तर पर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की सरकार की खेल नीतियों के कारण आज हमारा युवा आगे बढ़ता जा रहा है।
भावुक हुई मीनू धत्तरवाल
सम्मान समारोह के बाद जब मीनू अपने घर पहुंचीं, तो घर की दहलीज पर कदम रखते ही उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने अपनी मां और परिवार को गले लगाकर अपनी भावनाएं साझा कीं। उनकी मां ने तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और अपनी बेटी की सफलता पर गर्व जताया । खो-खो फेडरेशन इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी और इंडिया कोच मुन्नी जून, संजय भाटिया , अन्य कोच ने मीनू की मेहनत और लगन की तारीफ की। उन्होंने घोषणा की कि मीनू को एयरपोर्ट पर नौकरी दी जाएगी।
मेरे कोच राजेश दलाल , संजय धत्तरवाल तथा फेडरेशन के सभी पदाधिकारी ने हर कदम पर मेरा साथ दिया –
मीनू धत्तरवाल ने कहा, “आज जो सम्मान मुझे मिला है, इसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा स्वागत मिलेगा। मैं अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करती रहूंगी।” उन्होंने कहा कि मेरे कोच राजेश दलाल , संजय धत्तरवाल तथा फेडरेशन के सभी पदाधिकारी ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। जिसकी बदलते मैं कामयाबी के शिखर तक पहुंची। इसलिए मैं पूरे गांव के लोगों का प्रदेश और देश के लोगों का तथा फेडरेशन के तमाम पदाधिकारी का दिल से धन्यवाद करती हूं। मीनू धत्तरवाल के सम्मान समारोह में इतनी भीड़ उमड़ी कि पंडाल में खड़े होने तक की जगह नहीं थी। महिलाएं और बच्चे छतों से मीनू की एक झलक पाने को बेताब थे। यह दिन पूरे गांव के लिए गर्व और खुशी का प्रतीक बन गया।
युवाओं के लिए प्रेरणा
सम्मान समारोह में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मीनू को बधाई देते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप धत्तरवाल ने कहा, “मीनू ने न केवल गांव बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। हमें अपनी बेटी पर गर्व है।”