ट्रम्प ने इजरायल से बम आपूर्ति प्रतिबंध हटाया

Washington
Washington ट्रम्प ने इजरायल से बम आपूर्ति प्रतिबंध हटाया

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजरायल को 2,000 पाउंड बमों की आपूर्ति पर पिछले प्रशासन के प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया है। एक्सियोस ने तीन इजरायली स्रोतों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। स्रोतों ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिकी गोदामों में संग्रहीत 1,800 एमके-84 श्रेणी के बम जहाजों पर लोड किए जाएंगे और आने वाले दिनों में इजरायल को भेजे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मई 2024 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीएनएन को बताया कि यदि इजरायल दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा पर आक्रमण करता है तो अमेरिका उसे तोपखाने के गोले, हवाई बम और अन्य आक्रामक हथियारों की आपूर्ति बंद कर देगा।