Republic Day 2025 Update: नई दिल्ली, (एजेंसी)। आज पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है, क्योंकि मौका है गणतंत्र दिवस सैलीबे्रशन का, उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की धूम है। इस अवसर पर राष्टÑपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के नेताओं ने देशवासियों को इस राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है।
वाघा बॉर्डर पर पूरी आन-बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ एकत्रित थी। गणतंत्र दिवस के इस मौके पर विभिन्न राज्यों में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किए गए। Republic Day Celebrations
76वें गणतंत्र दिवस पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इस मौके पर बीएसएफ कमांडेंट हर्ष नंदन जोशी ने सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कमांडेंट हर्ष नंदन जोशी ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी देश की सुरक्षा व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वह पड़ोसी देश ही क्यों न हो। बीएसएफ के जवान उनके परिवार के सदस्य जैसे हैं।
मुंबई के मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के परिमंडल 3 के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डीसीपी जयंत बजबले ने झंडा फहराया। कार्यक्रम में विभिन्न पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस अवसर पर देशभक्ति का उत्सव मनाया और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त किया। समारोह के दौरान डीसीपी ने पुलिसकर्मियों और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। Republic Day Celebrations