सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चोपटा स्थित संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में मामूली कहासुनी को लेकर छात्र आपस में भिड़ गए। इसी दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकूनुमा हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई। पुलिस को दिए बयानों में गांव खेड़ी निवासी विजय कुमार ने बताया कि वह उक्त स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। उसने बताया कि बीती 23 जनवरी को आधी छुट्टी होने के बाद स्कूल के ग्राउंड में स्कूल के छात्र कार्तिक निवासी खेड़ी व नरसी निवासी जोड़किया आपस में झगड़ा कर रहे थे। Sirsa News
वहां जाकर कार्तिक व नरसी को झगड़ा खत्म करते हुए वह कार्तिक को लेकर कक्षा की ओर जाने लगा। तभी पीछे से नरसी निवासी जोड़किया ने उसकी कमर में चाकूनुमा तेजधार हथियार से वार किया। जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो नरसी ने अपने हाथ में लिए चाकूनुमा तेजधार हथियार से मेरी छाती के पास बाईं ओर बगल में चोट मारी। उसके शोर मचाने पर प्रिंसिपल को आता देखकर वह मौके से भाग गया। प्रिंसिपल ने परिजनों को सूचित कर उसे अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू की है। Sirsa News