कल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित | Chandigarh News
- गणतंत्र दिवस पर गृह मंत्रालय ने पीएमडीएस व एमएमएस से सम्मानित किए जाने वाले पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों का किया ऐलान
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। President’s Medals: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब पुलिस के उन 17 अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों का ऐलान किया, जिनको अनोखी सेवा के लिए राष्टÑपति मैडल (पीएमडीएस) व शानदार सेवा के लिए मैडल (एमएमएस) से सम्मानित किया जाएगा। अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आॅफ पुलिस (एडीजीपी) इंटैलीजैंस आरके जैसवाल व एडीजीपी एंंटी नार्कोटिकस टास्क फोर्स (एएनटीएफ) नीलाभ किशोर को अनोखी सेवा के लिए राष्टÑपति मैडल से सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह आईपीएस अधिकारी इंस्पैक्टर जनरल आॅफ पुलिस (आईजीपी) लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर व पीपीएस अधिकारी एआईजी फाईनैंशियल इंटैलीजैंस यूनिट तेजिन्दरजीत सिंह उन 15 अधिकारियों व कर्मचारियों में शामिल हैं, जिनको शानदार सेवा के लिए मैडल के लिए चुना गया है। इसी तरह शानदार सेवा के लिए मैडल से सम्मानित किए जाने वाले बाकी अधिकारियों व कर्मचारियों में इंस्पैक्टर इन्दरदीप सिंह, इंस्पैक्टर अमरीक सिंह, इंस्पैक्टर जगरूप सिंह, इंस्पैक्टर बलविन्दर सिंह, एसआई बलबीर चन्द, एसआई इकबाल सिंह, एसआई सतीश कुमार, एसआई बलवीर चन्द, एसआई लखवीर सिंह, एसआई डिम्पल कुमार, एसआई हरविन्दर कुमार, एएसआई सुखबीर सिंह व एएसआई हरपाल सिंह शामिल हैं। Chandigarh News
डीजीपी ने अवार्ड विजेताओं को दी बधाई, पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का किया धन्यवाद
अवार्ड विजेताओं को बधाई देते डायरैक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने इन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाओं को मान्यता देने व समूह पंजाब पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता पुलिस बल को और समर्पण व लग्न से काम करने के लिए उत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जोकि बहुत सी सुरक्षा चुनौतियों का सामने करने वाले सीमावर्त्ती राज्य में बहुत जरूरी है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– डेरा बस्सी में आईईएलटीएस केंद्र पर गोलीबारी की घटना का मास्टरमाइंड गिरफ्तार