हरियाणा विस चुनाव में नारायणगढ़ से बसपा प्रत्याशी रहे हरबिलास की हत्या

Chandigarh
Chandigarh हरियाणा विस चुनाव में नारायणगढ़ से बसपा प्रत्याशी रहे हरबिलास की हत्या

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में नारायणगढ़ से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े हरबिलास रज्जुमाजरा की शुक्रवार रात गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार हरबिलास आहूलुवालिया पार्क के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ कार में थे जब अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई लाया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।