Insaniyat Campaign: अंबाला के ब्लॉक मीठापुर की साध संगत ने मानवता की सेवा में दिया अपना योगदान

Ambala News
Insaniyat Campaign: साध संगत ने की मानसिक रूप से बीमार महिला की संभाल

मानसिक रूप से बीमार महिला की संभाल

Insaniyat Campaign: अंबाला (सच कहूँ/कंवरपाल इन्सां)। ब्लॉक मीठापुर की साध संगत ने कुछ दिन पूर्व मीठापुर के बस अड्डे पर रात के समय मिली एक मंदबुद्धि महिला की संभाल की। महिला को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मीठापुर में रखा हुआ है। महिला की भाषा समझ में नहीं आ रही है तथा वह अपने परिजनों के बारे में बताने में असमर्थ है। Ambala News

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार महिला के परिजनों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। जानकारी देते हुए हरियाणा 85 मैंबर कमेटी सदस्य राम करण इन्सां, प्रेमी सेवक रामकुमार इन्सां, बहन बसंत कौर इन्सां ने बताया कि कुछ दिनों पहले उक्त महिला रात्रि के समय मीठापुर बस अड्डे पर एक दुकान के बाहर खड़ी ठंड से कांप रही थी। किसी व्यक्ति ने डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवारों को उस महिला के बारे में जानकारी दी।

महिला अपना पता बताने में असमर्थ

जिसके बाद सेवादार वहां मौके पर पहुंचे और महिला को एक कंबल दिया। महिला के बारे में वहां के सरपंच से तथा स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने महिला को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मीठापुर में ले जाकर उसकी संभाल करने को कहा। जिसके बाद जिम्मेवार उसे वहां ले आए और दो बहनों की ड्यूटी उसकी संभाल के लिए लगाई गई और उसकी पहचान के प्रयास किए। लेकिन वो महिला अपना पता बताने में असमर्थ है।

उसकी भाषा समझ नहीं आ रही हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ फौजी भाइयों की मदद भी ली लेकिन पता नहीं लग पाया। उक्त महिला मानसिक तौर पर भी ठीक नहीं हैं। वैसे यह महिला पढ़ी भी हैं, जिम्मेवारों ने जब उसको पता लिखने के लिए कापी पैन दिया तो उसने कुछ शब्द इंग्लिश में भी लिखे। जो फोन नंबर दिए वो भी मिलाए लेकिन गलत निकले। ब्लाक के जिम्मेवारों ने बताया कि अगर किसी को इस महिला के बारे में कुछ भी पता चलता हैं तो राम करण इन्सां के मोबाइल नंबर 97295-56657, 94168-96176 पर संपर्क किया जा सकता है। Ambala News

शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की इस सुपर स्टूडेंट ने किया भारतीय सेना में कमाल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here