भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी ‘सिमरन’, कॉलेज में भव्य स्वागत
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के अबोहर निवासी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी व शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की सुपर स्टूडेंट सिमरन वीरवार को शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में पहुंची। सिमरन के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्या सहित स्टाफ सदस्यों की ओर से गुलदस्ता भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटि कोटि धन्यवाद करते हुए प्रार्थना की कि कॉलेज की सभी छात्राएं ऊंचे मुकाम पर पहुंचे और सफलता हासिल करें। उन्होंने कहा कि सिमरन का लेफ्टिनेंट बनना कॉलेज के लिए गर्व की बात है। Sirsa News
वहीं डॉ. रिशु तोमर ने भी लेफ्टिनेंट सिमरन के कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ उसकी अन्य शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता की चर्चा अध्यनरत छात्राओं के समक्ष बताई। लेफ्टिनेंट सिमरन ने भी अपने स्वागत समारोह से भाव विभोर हो कर पूज्य गुरु जी और कॉलेज प्राचार्या डॉ गीता मोंगा व डॉ. रिशु तोमर का धन्यवाद करते हुए उपस्थित छात्राओं को ऊंचे सपने देखने और उन सपनों को पूरा करने के लिए उत्साहित किया। बता दें कि सिमरन ने शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। Sirsa News
Manchester News: पावन एमएसजी अवतार महीने की खुशी में मैनचेस्टर की साध संगत ने लगाए 1100 पौधे