केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने पंजाब सरकार के कार्यों को सराहा
- राष्ट्रीय लिंगानुपात में सुधार, 75 से बढ़कर 78 प्रतिशत हुआ
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गुरुवार को कहा कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है। डॉ. कौर ने बताया कि लड़कियों के जन्म के समय राष्ट्रीय लिंगानुपात वर्ष 2014-15 में 918 था, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 930 हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लड़कियों के जन्म का अनुपात 75.51 प्रतिशत से बढ़कर 78 प्रतिशत हो गया है, जो राज्य सरकार के प्रयासों का परिणाम है। इसके अलावा, संस्थागत प्रसव दर 61 प्रतिशत से बढ़कर 97.3 प्रतिशत हो गई है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा फरीदकोट जिले की अनूठी पहल ‘धी अनमोल दात’ की सराहना की गई है, जिसके अंतर्गत लड़कियों के जन्म पर पारंपरिक ‘सरींह रस्म’ आयोजित की जाती है, जो आमतौर पर केवल लड़कों के जन्म पर होती है। इस पहल के तहत नवजात बच्चियों के परिवार अपने मुख्य द्वारों पर नीम या सरींह के पत्ते बांधते हैं और बच्चियों के पैरों की छाप को संजोकर उनकी जन्म स्मृति के रूप में रखते हैं। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– Weather Alert: आईएमडी ने किया अलर्ट, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड