मदरसा इस्लामिया जामिया में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Mirapur News
Mirapur News: मदरसा इस्लामिया जामिया में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: मदरसा इस्लामिया जामिया में बज्मे ए युसूफ (भाषण प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया जिसमें 21 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्रों ने भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ भाषण देने वाले छात्रो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुफ्ती इकबाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उन्होंने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी भी खुद को कम न आंकें हर व्यक्ति में एक विशेष प्रतिभा होती है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे खोजते और निखारते हैं। याद रखें, सफलता का रास्ता हमेशा सीधा और आसान नहीं होता। लेकिन यदि आपके पास इच्छाशक्ति और धैर्य है, तो आप किसी भी बाधा को पार कर सकते हैं। इस दौरान मौलाना अरशद कासमी ने कहा कि आपके पास अपनी शिक्षा और अपने भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर है इसलिए समय का सही उपयोग करें। Mirapur News

सोशल मीडिया और अन्य गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें। इसके बजाय, अपनी ऊर्जा को अपनी पढ़ाई, खेल, और अन्य रचनात्मक कार्यों में लगाएं। इस दौरान निर्णायक मंडल में मुफ्ती शौकीन, मौलाना अब्दुल रऊफ व मौलाना हारून मौजूद रहे। प्रतियोगिता में मोहम्मद फरहान ने पहला स्थान, मोहम्मद मोइन व खिजर ने दूसरा स्थान, तथा मोहम्मद मुजफ्फर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। Mirapur News

सभी विजेता छात्रों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मदरसे में मीरापुर क्षेत्र के लगभग दो दर्जन मस्जिदों के मौलाना भी मौजूद रहे उन्होंने कहा की रमजान में इफ्तार व सहरी का टाइम सभी मस्जिदों में एक जैसा ही होना चाहिए। लाउडस्पीकर की आवाज को प्रशासन के नियमों के अनुसार ही रखें, प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करें। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फैजान ने किया तथा दुआ मौलाना आल्लाह मेहर द्वारा कराई गई। कार्यक्रम में मौलाना अरशद कासमी, मदरसे के अध्यक्ष आफताब आलम मेवाती, मौलाना सईदुज्जमा, मौलाना आस मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– Weather Alert: आईएमडी ने किया अलर्ट, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here