वीएसपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा शपथ एवं मानव श्रृंखला का आयोजन
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti: गुरुवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई, एनसीसी इकाई एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रोग्राम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी व रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी डॉ. डॉली तथा एनसीसी प्रभारी व रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य डॉ. रामकुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। Kairana News
कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी की तस्वीर पर प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। बॉटनी विभाग प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नेताजी के लिए राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं था। उन्होंने मातृभूमि को अंग्रेजों की अधीनता से मुक्त कराने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया। उन्होंने बर्लिन में न केवल फ्री इंडिया सेंटर की स्थापना की, बल्कि आजाद हिंद रेडियो की शुरुआत कर स्वतंत्रता आंदोलन की गति को विस्तार दिया। डॉ. डॉली ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नेता जी के रूप में लोकप्रिय सुभाष चंद्र बोस एक प्रभावशाली वक्ता, कुशल संगठनकर्ता, कूटनीतिज्ञ, सैनिक व महान देशभक्त थे। Kairana News
जो भारतीय इतिहास में सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। युवाओं को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करके तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए। डॉ. रामकुमार ने छात्र-छात्राओं को आईएनए, फॉरवर्ड ब्लॉक के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होनें बताया कि आईएनए के अनुभव ने वर्ष 1945-46 के दौरान ब्रिटिश भारतीय सेना में असंतोष की लहर पैदा कर दी, जिसके परिणामस्वरूप फरवरी 1946 में मुंबई में नौसैनिक विद्रोह हुआ। इस विद्रोह ने ब्रिटिश सरकार के पैर उखाड़ दिए और उन्हें जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। Kairana News
इस अवसर पर एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन व पोस्टर बनाकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।इस दौरान बॉटनी विभाग प्रभारी डॉ. राकेश कुमार द्वारा समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण कराई तथा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान प्रभारी डॉ. उत्तम कुमार, रोड सेफ्टी क्लब सदस्य डॉ. मुकेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवियों एवं एनसीसी कैडेट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– स्कूल स्टाफ की लापरवाही से दो घंटे तक कमरे में बंद रहा पहली कक्षा का बच्चा