संगरूर (सच कहूँ न्यूज़)। Sangrur News: आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) इकाई संगरूर का वार्षिक चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. मनदीप को अध्यक्ष चुना गया। इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के वरिष्ठ डॉक्टर अमित सिंगला (बच्चों के विशेषज्ञ) ने बताया वर्ष 2025 के लिए डॉ. मनदीप सिंह पांचवीं बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन संगरूर इकाई के अध्यक्ष बने हैं। Sangrur News
इसके अलावा डॉ. सुमित गोयल को सचिव नियुक्त किया गया है और डॉ. विनोद गुप्ता ने पद संभाला है खजांची. डॉ. अमित सिंगला ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हमारी संस्था का चयन स्थानीय क्लासिकल होटल में सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें डॉ. गार्चा, डॉ. रविंदर बंसल, डॉ. सेखों सहित संस्था के कई वरिष्ठ डॉक्टरों ने भाग लिया।, डॉ. जगमोहन, डॉ. के.जी. सिंगला, डॉ. प्रमोद, डॉ. विरिंदर बंसल, डॉ अमनदीप अग्रवाल भी मौजूद थे और आम राय से संगठन के प्रमुख नेताओं का चयन किया गया और बाकी टीम के पदाधिकारियों को चुनने का अधिकार अध्यक्ष को दिया गया। Sangrur News
लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुने जाने पर डॉ. मनदीप ने कहा, ”मैं अपने सभी वरिष्ठ और बाक़ी टीम के सदस्यों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया और मुझे संगठन का अध्यक्ष चुना। लगातार पांचवीं बार प्रत्येक सदस्य को विश्वास में लेकर हमारे डॉक्टर भाइयों की किसी भी समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। अध्यक्ष डॉ. मंदीप ने कहा कि टीम के बाकी पदाधिकारियों की घोषणा जल्द की जाएगी। सहमति से किया जायेगा। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– स्कूल स्टाफ की लापरवाही से दो घंटे तक कमरे में बंद रहा पहली कक्षा का बच्चा