Welfare Works: मलोट के जोन नंबर 3 की साध-संगत ने स्कूली विद्यार्थियों को वितरित किए गर्म कपड़े व ब्लॉक मूनक की साध-संगत ने ईंट भट्टे पर मजदूरों को गर्म कपड़े, जूते, मोजे बांटे

Welfare Works
Welfare Works: मलोट के जोन नंबर 3 की साध-संगत ने स्कूली विद्यार्थियों को वितरित किए गर्म कपड़े व ब्लॉक मूनक की साध-संगत ने ईंट भट्टे पर मजदूरों को गर्म कपड़े, जूते, मोजे बांटे

मानवता भलाई के कार्यों की ओर बढ़ते ब्लॉक की साध-संगत के कदम

  • स्कूल प्रिंसिपल ने ब्लॉक की साध-संगत का आभार जताया | Welfare Works

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं के तहत ब्लॉक मलोट की साध-संगत मानवता की सेवा में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मलोट के जोन नंबर 3 की साध-संगत ने ठंड के मौसम में एक और बड़ा कदम उठाते हुए रोज पब्लिक स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। जोन 3 के सेवक सुनील इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य गुरु जी की मानवता भलाई की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए क्लॉथ बैंक के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को ठंड के इस मौसम में 500 से अधिक गर्म कपड़े वितरित किए गए। Welfare Works

इनमें शॉल, टोपियां, मोजे, गर्म सूट, हुडियां, स्वेटशर्ट्स, कमीज-पायजामा, कंबल और जूते शामिल थे, ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके। इस अवसर पर रोज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रजिंदर नागपाल और हेड मिस्ट्रेस पूनम नागपाल ने जोन 3 की साध-संगत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जोन नंबर 3 की प्रेमी समिति के सेवादार मौजूद रहे, जिनमें स्वीटी इन्सां, हरीश इन्सां, राम कृष्ण इन्सां, सुभाष इन्सां, विनोद इन्सां, सतपाल इन्सां, बलकरण इन्सां, बहनें कविता इन्सां, जन्नत इन्सां, नीलम इन्सां, प्रवीण इन्सां, दर्शना इन्सां, वीना इन्सां, बाला इन्सां, सेवादार युवी इन्सां, राजू इन्सां, ज्योति इन्सां, देवी इन्सां, अनुराधा इन्सां, सीता इन्सां, मीनाक्षी इन्सां, रेनू इन्सां, गेबो इन्सां, अतुल इन्सां, अरुण इन्सां, रितिक धमीजा इन्सां और लविस धमीजा इन्सां शामिल थे।

जिम्मेवारों ने सेवादारों की खूब सराहना की | Welfare Works

85 मेंबर पंजाब राहुल इन्सां, रिंकू इन्सां, बलविंदर सिंह इन्सां, बलराज सिंह इन्सां, सतीश हांडा इन्सां और 85 मेंबर पंजाब की बहनें किरन इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, सतवंत इन्सां, ममता इन्सां ने जोन नंबर 3 की साध-संगत के प्रयासों की सराहना की।

साध-संगत ने ईंट भट्टे पर मजदूरों को गर्म कपड़े बांटे

मूनक। Moonak News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए, ब्लॉक मूनक के गांव रामपुरा गुज्जरां की साध-संगत ने भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों के परिवारों को गर्म कपड़े, जूते, मोजे और दो अपाहिजों को गर्म कंबल वितरित किए। इस मौके पर प्रेमी सेवक अवतार इन्सां और बलविंदर इन्सां ने बताया कि रामपुरा गुज्जरां की साध संगत और शाह सतिनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी ने मिलकर इस सेवा कार्य को अंजाम दिया।

50 से ज्यादा बच्चों और जरूरतमंदों को ट्रैक सूट, जूते, मोजे और दो अपाहिजों को मोटे कंबल वितरित किए गए। सरपंच निर्मल कौर के बेटे सुखजिंदर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक शानदार समाज भलाई का काम है, जिससे गरीब बच्चों को सर्दी से राहत मिलेगी। उन्होंने अन्य समाज के लोगों से भी ऐसे मानवीय कार्यों में योगदान देने की अपील की। Welfare Works

यह भी पढ़ें:– स्कूल स्टाफ की लापरवाही से दो घंटे तक कमरे में बंद रहा पहली कक्षा का बच्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here