लाठीचार्ज की निंदा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Hanumangarh News
लाठीचार्ज की निंदा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

किसानों पर हुआ मुकदमा भी वापस लेने की मांग | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। निहत्थे किसानों पर हुए लाठीचार्ज की जांच करने और किसानों पर दर्ज किया गया मुकदमा वापस लेने की मांग के संबंध में ग्रामीण किसान-मजदूर समिति के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिला कलक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

समिति पदाधिकारियों के अनुसार भाखड़ा नहर में 1250 क्यूसेक पानी चलाने की मांग को लेकर 20 जनवरी को जिला कलक्ट्रेट के गेट के समक्ष चल रहे आंदोलन के दौरान प्रशासन के साथ किसान प्रतिनिधियों की हुई वार्ता में सहमति बनी थी। किसान काफी आक्रोशित थे। लेकिन फिर भी 2 घंटों की मशक्कत के बाद किसान नेताओं ने समझाकर किसानों को घर जाने का आह्वान किया। Hanumangarh News

इसके लिए समय भी लगा। किसी किसान ने जिला कलक्ट्रेट के अंदर घुसने की कोशिश नहीं की। न ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इसी बीच सिविल वर्दी में पुलिस कर्मी किसानों के बीच गए जहां पर कोई विवाद खड़ा हुआ। उन्हीं के बीच में से किसानों ने समझाइश कर उस विवाद को सुलझाकर पुलिस को सूचना दी। यहां तक सब कुछ ठीक था। फिर पुलिस ने घर जा रहे निहत्थे किसानों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया।

ग्रामीण किसान-मजदूर समिति लाठीचार्ज की घोर निंदा करती है। इस संबंध में निष्पक्ष जांच कर उन दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिन्होंने लाठीचार्ज करने का आदेश दिया। समिति प्रतिनिधियों के अनुसार इसी संबंध में कुछ किसानों पर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने मांग की कि इसे आकस्मिक घटना मानकर केस वापस लिया जाए। अन्यथा भविष्य में माहौल बिगडऩे की संभावना है। Hanumangarh News

10th, 11th Results Declared: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में सैंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल बॉयज व गर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here