स्कूल स्टाफ की लापरवाही से दो घंटे तक कमरे में बंद रहा पहली कक्षा का बच्चा

Jind News
Jind News: कमरे में बंद पहली कक्षा का बच्चा

परिजनो ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस एसडीएम को दी शिकायत

जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind News: मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल स्टाफ द्वारा बिना जांच किए पहली कक्षा के एक बच्चे को क्लासरूम में बंद ताला लगा दिया गया। स्कूल के बाहर बच्चे का चाचा जब बच्चे को लेने के लिए आया तो उसे बच्चा नहीं मिला। करीब 2 घंटे बाद बच्चे का चाचा जब उसे ढूंढते हुए स्कूल के अंदर गया तो बच्चा कमरे के अंदर बंद मिला। इसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस दौरान बच्चा सकुशल मिला। वहीं स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत शहर थाना पुलिस और एसडीएम को दी गई है। Jind News

घटना नरवाना के एसडी कन्या स्कूल की है। आजाद नगर निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि उनका बेटा एसडी कन्या महाविद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को छुट्टी के बाद उसका भाई नरेश बच्चे को लेने स्कूल गया था। कुछ देर तक जब बच्चा स्कूल के गेट पर नहीं आया, तो उसने स्कूल के कर्मचारियों से बात की। स्कूल स्टाफ ने कहा कि बच्चे को कोई घर ले गया। नरेश ने कहा कि बच्चे को वह ही लेने के लिए आया है। इसके बाद परिवार के लोगों को चिंता होने लगी। इसके बाद नरेश स्कूल स्टाफ के साथ स्कूल के अंदर गया, उन्होंने बच्चे को आवाज लगाई। तब बच्चे ने अंदर से उनकी आवाज का जवाब दिया। नरेश ने स्टाफ को जल्दी से कमरे का ताला खोलने को कहा। इसके बाद बच्चा बाहर आया। वह पूरी तरह से घबराया हुआ था। परिवारजनों ने कहा कि मामले में स्कूल स्टाफ पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

नरवाना शहर थाना के जांच अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस के पास आई है। दोनों पक्षों ने 2 दिन का समय मांगा है। फिर से दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। Jind News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार-बाइक की भिड़ंत में युवक का पैर हुआ फ्रैक्चर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here