जलगाँव जिले में हुए हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल
Jalgaon Train Accident: जलगांव (एजेंसी)। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इस अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। उसी वक्त मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी। Pushpak Express Accident
यह घटना शाम करीब 5 बजे हुई। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। जलगांव एसपी ने बताया कि ट्रेन से कूदने के बाद सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को रौंद दिया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। Pushpak Express Accident
Rudraprayag Accident: खाई में गिरी कार, महिला फार्मेसिस्ट की मौत