लड़की पर गोली चलाने का मामला निकला फर्जी, चार आरोपी गिरफ्तार

Bathinda News
Bathinda News: लड़की पर गोली चलाने का मामला निकला फर्जी, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 24 घंटें में सुलझाया मामला | Bathinda News

  • आरोपियों से बाइक, दो देसी पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस बरामद

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda Crime News: बठिंडा जिले के भगता भाई की अनाज मंडी में मंगलवार सुबह एक लड़की के गोली लगने से घायल होने का मामला असल में एक झूठी कहानी निकला है। घायल हुई लड़की हरप्रीत कौर और उसके पति अरशदीप सिंह ने पुलिस को गुमराह करने के लिए यह ड्रामा रचा था। इस फर्जी घटना का पदार्फाश पुलिस ने महज 24 घंटों में कर लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सिटी बठिंडा, नरेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अनजान मोटरसाइकिल सवारों ने भगता भाई की दाना मंडी में सैर कर रही एक लड़की पर गोली चलाई। Bathinda News

घायल लड़की की पहचान हरप्रीत कौर के रूप में हुई, जो अरशदीप सिंह की पत्नी थी। उन्होंने बताया कि असल में अरशदीप सिंह और सुखचैन सिंह ने हरप्रीत कौर को साथ लेकर संदीप सिंह और तहिल सिंह को अवैध हथियार सप्लाई करना था। अवैध हथियारों की तस्करी के दौरान हरप्रीत कौर के पास से गोली चल गई। एएसपी ने बताया कि इस मौके पर आरोपियों ने हरप्रीत कौर के घायल होने की एक झूठी कहानी बनाई ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरशदीप सिंह पुत्र जगसीर सिंह, सुखचैन सिंह उर्फ घोणू पुत्र गुरतेज सिंह, संदीप सिंह उर्फ सनी पुत्र चरणजीत सिंह निवासी भगता भाई और तहिल सिंह उर्फ सतनाम सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी सुखानंद के रूप में हुई है, जबकि हरप्रीत कौर पत्नी अरशदीप सिंह निवासी भगता पुलिस की निगरानी में इलाज करवा रही है। इनके पास से दो मोटरसाइकिल, दो देसी पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले का पदार्फाश किया। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उनकी उम्र 21 से 23 साल के बीच है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– मार्च में शिक्षकों का दूसरे बैच फिनलैंड जाएगा: बैंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here