कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आमिर अली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती-पत्र भेजकर जनपद के श्रम परिवर्तन अधिकारी पर गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है। Kairana News
कोतवाली क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी एवं किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आमिर अली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि उसकी पत्नी ताबिश का श्रमिक व जॉब कार्ड बना हुआ है। बुधवार को वह अपने पुत्र अब्दुल समद का अटल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र लेकर जनपद के श्रम कार्यालय में गया था। चयन परीक्षा के लिए निर्धारित सभी कागजात आवेदन-पत्र के साथ लगे हुए थे, जिसमें उसकी पत्नी के श्रमिक व जॉब कार्ड की छायाप्रति भी सलंग्न थी। Kairana News
आरोप है कि कार्यालय में मौजूद श्रम परिवर्तन अधिकारी ने ताबिश को उसकी पत्नी मानने से इनकार कर दिया और बेटे का आवेदन-पत्र उसके ऊपर फेंक दिया। आरोप है कि श्रम परिवर्तन अधिकारी ने उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए एससी/एसटी के झूठे मुकदमें में जेल भिजवाने की भी धमकी दी है। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर आरोपी श्रम परिवर्तन अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बीमारी से बचाव के लिए नौनिहालों को लगाए गए टीके