कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के आसनसोल में पानी की पाइपलाइन के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी का तोंदा गिरने से तीन संविदा मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सालानपुर में मिट्टी का बड़ा हिस्सा गिरने से चारों जिंदा दफन हो गए। स्थानीय लोग दौड़े और चारों को बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि चौथे मजदूर को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। Kolkata News
Rudraprayag Accident: खाई में गिरी कार, महिला फार्मेसिस्ट की मौत