मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Ethos Fest: आईआईएम संबलपुर के बहुप्रतीक्षित वार्षिक उत्सव, एथोस ’25, ने तीन दिनों तक अद्भुत आयोजन, जोश और उत्साह के साथ अपना मुकाम हासिल किया। यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच था, बल्कि इसमें रचनात्मकता, कला, खेल और संस्कृति का भी संगम देखने को मिला।
पहला दिन: भव्य उद्घाटन और रंगारंग शुरुआत | Ethos Fest
एथोस ’25 का शुभारंभ भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिराकुद वाइल्डलाइफ डिवीजन की डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुश्री अंशु प्रज्ञान दास और आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जैसवाल उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान संयोजक रुद्रेश श्रीवास्तव और सह-संयोजक कुणाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
व्यवसायिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
पहले दिन का आगाज विभिन्न व्यवसायिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। सिग्माटो क्लब द्वारा आयोजित ऑपरेशन-थीम ट्रेजर हंट और कंसिलियो क्लब द्वारा गेस्टीमेट व केस प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों के विश्लेषणात्मक कौशल की परीक्षा ली। वहीं, कलाकृति समिति के सिंगिंग सोल और तिहाई जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। मुख्य मंच पर स्टाइलोहोलिक फैशन शो, सिनर्जी डांस ट्रूप और हार्मोनिक्स म्यूजिक बैंड की प्रस्तुतियों ने उत्सव को नई ऊंचाई दी। दिन का समापन हास्य कलाकार रजत चौहान के कॉमेडी एक्ट और डीजे नाइट के साथ हुआ।
दूसरा दिन: उत्साह और विविधता का संगम
दूसरे दिन की शुरुआत व्यवसायिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। नीति क्लब ने ऑनलाइन केस प्रतियोगिता और ईको क्लब ने कर्तव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। पिक्सल क्लब की शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता “रील द डील” ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता को उजागर किया।
खेल स्पर्धाओं में वॉलीबॉल, कैरम और फुटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। फुटबॉल का उद्घाटन प्रोफेसर महादेव जैसवाल और आईजीपी श्री हिमांशु कुमार लाल ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाट्यरंग ड्रामा क्लब के एकल अभिनय और संस्कृति संगम ने भारतीय कला की झलक पेश की। शाम को हास्य कलाकार सपन वर्मा और संगीतकार मिथुन के कार्यक्रम ने समां बांध दिया।
तीसरा दिन: ग्रैंड फिनाले और समापन समारोह
तीसरे दिन का आयोजन खेल, मनोरंजन और उत्सव की भावनाओं के साथ अपने चरम पर पहुंचा।
खेल स्पर्धाएं और पुरस्कार वितरण | Ethos Fest
‘उत्कृष्ट’ के तहत फाइनल मुकाबले फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम के हुए, जिनमें विभिन्न संस्थानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति और डीजे नाइट
दिन की शुरुआत हास्य कलाकार आकाश मेहता के स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट से हुई, जिसने दर्शकों को हंसी के ठहाकों से भर दिया। रात को ‘डीजे कार्निवोर’ के जोशीले संगीत और रोशनी के शानदार शो के साथ उत्सव का समापन हुआ।
समापन समारोह
एथोस ’25 का समापन समारोह बेहद भव्य रहा। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। संयोजक रुद्रेश श्रीवास्तव और सह-संयोजक कुणाल ने सभी प्रतिभागियों, प्रायोजकों और आयोजकों को धन्यवाद दिया।
एथोस ’25 ने आईआईएम संबलपुर की संस्कृति, रचनात्मकता और सामूहिकता को दर्शाते हुए अपनी अद्भुत विरासत स्थापित की। इस आयोजन ने प्रतिभागियों और दर्शकों को ऐसी यादें दीं, जो हमेशा यादगार रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ और मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।
यह भी पढ़ें:– EPFO: ईपीएफओ ने नवंबर 2024 में 14.63 लाख नए सदस्य जोड़े