AI Infrastructure: एआई बुनियादी ढांचे में 500 अरब डॉलर का निवेश करेगा अमेरिका

US News
AI Infrastructure: एआई बुनियादी ढांचे में 500 अरब डॉलर का निवेश करेगा अमेरिका

AI Infrastructure: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) ने अमेरिका में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) बुनियादी ढांचे में 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की। यह निवेश ओपनएआई, सॉफ्टबैंक और ओरेकल द्वारा किया जाएगा। व्हाइट हाउस में दोपहर एक कार्यक्रम के दौरान ट्रम्प ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ओपनएआई, सॉफ्टबैंक और ओरेकल तीन कंपनियां मिलकर एक नई एआई बुनियादी ढांचा कंपनी बनाने जा रही हैं, जिसका नाम ‘स्टारगेट’ होगा। US News

यह कंपनी अगली पीढ़ी के एआई को शक्ति प्रदान करने के लिए भौतिक और वर्चुअल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाएगी, जिसमें देश भर में डेटा सेंटर शामिल होंगे। ट्रम्प ने कहा कि स्टारगेट कंपनी देशभर में एआई के विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी, जिससे अमेरिका में एआई क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि तीन प्रमुख टेक कंपनियां संयुक्त रूप से 100 अरब डॉलर का निवेश शुरू करेंगी और अगले चार वर्षों में इस परियोजना में कुल 500 अरब डॉलर तक का निवेश करने की योजना है।

व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, इन तीनों कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) ने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण घोषणा की। जनवरी की शुरुआत में, ट्रम्प ने घोषणा की कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक डेवलपर से 20 अरब डॉलर का निवेश अमेरिका भर में डेटा सेंटरों के निर्माण के लिए किया जाएगा। यह निवेश अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में डेटा सेंटरों की स्थापना करेगा, जो तकनीकी बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ बनाएगा तथा एआई सहित अन्य डिजिटल परियोजनाओं के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करेगा। US News

Sambhal News: संभल जामा मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर मिली एक और ऐतिहासिक धरोहर! प्रशासन हैरान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here