अगस्त में शुरू हुआ था कार्य, धान के सीजन के चलता रोका गया, अब फिर हुआ शुरू
- लोगो की मांग गेंहू सीजन से पहले विभाग करे कार्य को पूरा | Kaithal News
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: शहर की नई अनाज मंडी में जर्जर हो चुकी सीवरेज लाइन को बदला जा रहा है। इसके स्थान पर नई लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। मंडी के अंदर लाइन बिछाने का कार्य हो चुका है, अब मंडी के बाहर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन यह कार्य कछुआ चाल से चला हुआ है। सीवरेज पाइप लाइन दबाने का काम धीमी गति से चलने के कारण मंडी में आढ़तियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज पाइप लाइन दबाने के चलते सडको को तोडा गया है लेकिन इनकी मरम्मत नहीं की गयी जिस कारण अव्यवस्था फैली हुई है। आढ़तियों ने बताया कि यह कार्य पिछले साल अगस्त माह शुरू हुआ था, लेकिन बाद में धान का सीजन आने के बाद इस कार्य को रोक दिया गया था। अब दोबारा से यह कार्य शुरू हो गया है। आढ़तियों की मांग है कि गेहूं सीजन से पहले यह कार्य पूरा किया जाना चाहिए, ताकि सीजन के दौरान आढ़तियों व किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न पेश आए। Kaithal News
बता दें कि नई अनाज मंडी में बारिश के सीजन में जलभराव हो जाता है। इस कारण अनाज मंडी में पानी निकासी की बड़ी समस्या रहती है। बारिश में तो अनाज मंडी की सड़कें कई बार तालाब बन जाती है। इसी समस्या को लेकर ही जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से नए सिरे से सीवरेज की पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू किया गया है। इस काम पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत आएगी। नई सीवरेज लाइन बिछाने के बाद अब अनाज मंडी के अंदर बारिश का पानी जमा नहीं होगा। वहीं अतिरिक्त अनाज मंडी में नहरी पानी को लेकर पेयजल लाइन बिछाई जानी है। इस पर करीब ढा़ई करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी है। यह कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। नहरी पानी सप्लाई की सुविधा शुरू होने से मंडी में किसान, मजदूर व आढ़तियों को सुविधा मिलेगी। Kaithal News
नई अनाज मंडी के प्रधान रामकुमार गर्ग ने बताया कॉलोनी में सीवरेज पाइप लाइन दबाने का काम चल रहा है। धान के सीजन के चलते बीच में काम रोक दिया गया था। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द सीवरेज का काम पूरा किया जाए। अधिकारियों की अनदेखी के कारण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। जो सड़के टूटी पड़ी है इनकी मरम्मत भी साथ की साथ की जाये ताकि किसी को भी असुविधा न हो।
मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि नई अनाज मंडी में सीवरेज की नई लाइन बिछाने का कार्य दोबारा शुरू हो गया है। सीवरेज की नई लाइन से जलभराव की समस्या नहीं आएगी। मंडी के अंदर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य पहले हो चुका है। अब मंडी से बाहर वाले क्षेत्र में लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है। कार्य की गति थोड़ी धीमी है लेकिन उम्मीद करते है सीजन से पहले कार्य पूरा हो जायेगा।
नई अनाज मंडी में पानी निकासी की समस्या को हल करने के लिए सीवरेज की पाइपलाइन डाली जा रही है। धान का सीजन चल रहा था इस करके काम को रोका गया था। अब काम फिर से शुरू कर दिया गया है। जल्द ही विभाग द्वारा काम पूरा कर लिया जायेगा। किसी को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। Kaithal News
–जगदीश, एसडीओ जन स्वास्थ्य विभाग कैथल
यह भी पढ़ें:– Buniyaad Entrance Exam: पांच परीक्षा केंद्रों पर इस दिन होगी बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा