Uttara Kannada Accident: भीषण सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत, 17 घायल

Uttara Kannada Accident
स्लीपर बस और ट्रक में भयानक भिड़ंत, दोनों के एक तरफ के परखच्चे उड़े!

Uttara Kannada Truck Accident: उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक), (एजेंसी)। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा फलों और सब्जियों से भरा ट्रक पलटने से हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। Uttara Kannada Accident

रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसा बुधवार तड़के जिले के येल्लापुर में अरेबेल और गुलापुरा के बीच नेशनल हाईवे-63 पर हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम नारायण के अनुसार, सब्जियां बेचने जा रहे लोगों का ट्रक सावनूर से कुमता बाजार जा रहा था। सुबह करीब 5.30 बजे, ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में बाईं ओर चला गया और करीब 50 मीटर गहरी घाटी में जा गिरा। 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 17 अन्य घायल हो गए, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

रायचूर दुर्घटना में 3 छात्रों और एक ड्राइवर की मौत

रिपोर्ट में बताया गया कि बुधवार की सुबह ही एक अन्य घटना रायचूर जिले में घटी। इस दुर्घटना में 3 छात्रों और एक ड्राइवर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में 10 अन्य लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतला पहुंचाया गया है। मृतकों की पहचान मंत्रालयम संस्कृत स्कूल के 3 छात्र अयवंदन (18), सुजेंद्र (22), अभिलाष (20) और चालक शिवा (24) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना सिंधनूर के अरागिनमारा कैंप के पास हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Uttara Kannada Accident

Gold Price Today: सोना महंगा, डॉलर कमजोर! जानें, एमसीएक्स पर आज की ताजा कीमतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here