Medical Store Sealed: डबवाली में नशीली गोलियों का जखीरा बरामद, मेडिकल स्टोर सील

Sirsa News
Medical Store Sealed: नशीली गोलियों का जखीरा बरामद, मेडिकल स्टोर सील

Medical Store Sealed: डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सीमा से सटे डबवाली क्षेत्र में मेडिकल नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन व जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी मेडिकल नशा बेचने वालों पर शिकंजा कस रहे हैं। सीआईए डबवाली व औषधि नियंत्रक अधिकारी सुनील ने डबवाली बस स्टेंड के सामने श्री बालाजी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां व इंजेक्शन बरामद किए है और नशीली गोलियां मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। Sirsa News

12040 नशीली गोलियां,19 इंजेक्शन व एक सिरप बरामद

सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाही करते हुए उनकी टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर केशव कुमार को साथ लेकर बस स्टेंड के पास स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। जहां 9740 प्रीगैबलिन कैप्सूल, 1500 टेपेंटाडोल कैप्सूल, 180 गाबामिन कैप्सूल, 18 किट प्रेगा एंड, 20 अल्प्राजोलम गोलियां, 19 पेंटाजोसिन इंजेक्शन, एक सिरप कोडिविक्स-टी व 300 कैप्सूल बिना नामपता के बरामद करने मे सफलता हासिल की। टीम द्वारा मेडिकल को सील करके संचालक जीतराम निवासी प्रेम नगर डबवाली को नोटिस देकर उक्त दवाईयों को कब्जा पुलिस में लिया गया।

पुलिस द्वारा बताया गया है कि बरामद दवाईयों में दो दवाइयां एनडीपीएस एक्ट के अंदर आती है। वहीं एक अन्य मामले में कार्यवाही करते हुए सहायक उपनिरीक्षक जगजीत सिंह सीआईए स्टाफ डबवाली ने ड्रग इंस्पेक्टर केशव के साथ मिलकर गांव ओढां स्थित लाइफ मेडिकल स्टोर पर दबिश दी और उसके कब्जे से 8 गोलियां टेम्पटाडोल व 16 सिग्नेचर के कैप्सूल मिले, जिसके बारे में दस्तावेज ना पेश कर पाने के कारण मेडिकल संचालक को नोटिस दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें। अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। Sirsa News

Singapore: सिंगापुर की साध संगत ने लगाए 21 पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here