आर.डी. नेशनल कॉलेज में सुरेश रैना और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ऐतिहासिक आगमन

Suresh Raina
Suresh Raina: आर.डी. नेशनल कॉलेज में सुरेश रैना और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ऐतिहासिक आगमन

मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Suresh Raina: मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित आर.डी. एंड एस.एच. नेशनल कॉलेज ने आज एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही छात्रों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाने का दुर्लभ अवसर भी प्राप्त हुआ।

कॉलेज प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि वर्ष 1949 में ऋषि दयाराम गिदुमल और डॉ. एनी बेसेंट के मार्गदर्शन में स्थापित यह कॉलेज, हैदराबाद सिंध नेशनल कॉलेजिएट बोर्ड की पहली शैक्षणिक संस्था है। मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ कॉलेज पुरस्कार’ से सम्मानित यह संस्थान पूर्व में राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और संगीत कलाकार ए.आर. रहमान जैसी हस्तियों का इसी तरह विशाल स्वागत कर चुकी है।

कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में छात्रों को न केवल सुरेश रैना के साथ गली क्रिकेट खेलने का अवसर मिला, बल्कि प्रतिष्ठित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के साथ यादगार पल भी साझा किए।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नेहा जगतियानी ने अतिथियों का सम्मान करते हुए छात्रों को प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने कहा, “आपका लक्ष्य पहुंच से बाहर हो सकता है, लेकिन दृष्टि से कभी ओझल नहीं होना चाहिए।”

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने संबोधन में छात्रों को चुनौतियों का सामना करने और दृढ़ रहने का संदेश दिया। उनके प्रेरक शब्दों ने युवा वर्ग में नई ऊर्जा का संचार किया।

उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम आर.डी. एंड एस.एच. नेशनल कॉलेज की समृद्ध परंपरा का एक और उज्ज्वल अध्याय साबित हुआ, जो लगातार छात्रों को प्रेरित करने और उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर करने का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:– Water Bus: जल बस भ्रष्टाचार का प्रतीक, हम इसकी जांच कर रहे: तरुनप्रीत सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here