Ruparel Udyojak: युवाओं को प्रेरित करने के लिए तैयार ‘उद्योजक’ फेस्ट

Ruparel Udyojak
Ruparel Udyojak: युवाओं को प्रेरित करने के लिए तैयार 'उद्योजक' फेस्ट

मुंबई (सच कहूँ)। Ruparel Udyojak: हाल ही में डीजी रुपारेल कॉलेज के महोत्सव- उद्योजक की टीम ने अपने आगामी मुख्य कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर परेल स्थित नारे पार्क में ‘हसल एंड हडल’ नामक एक रोमांचक प्री-इवेंट का आयोजन किया। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि यह कार्यक्रम आने वाले 23 और 24 जनवरी को होने वाले मुख्य आयोजन ‘इवॉल्विंग एम्पोरियम’ का एक शानदार प्रारंभिक संस्करण साबित हुआ।

कार्यक्रम में युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखी गई, जहां प्रतिभागियों ने आउटडोर गतिविधियों के प्रति अपना जबरदस्त उत्साह दिखाया। टीम बिल्डिंग और नेतृत्व क्षमता विकास पर केंद्रित इस कार्यक्रम में विभिन्न सहयोगात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। Ruparel Udyojak

प्रतिनिधि ने आगे कहा कि कार्यक्रम की विशेषता रही कि इसमें प्रतिभागियों को एक-दूसरे के साथ खुलकर संवाद करने और टीम के रूप में कार्य करने का अवसर मिला। इन गतिविधियों ने न केवल प्रतिभागियों के बीच की प्रारंभिक झिझक को दूर किया, बल्कि आपसी सम्मान और समझ का वातावरण भी तैयार किया।

आगामी मुख्य कार्यक्रम ‘इवॉल्विंग एम्पोरियम’ का थीम नवीनता और विकास पर केंद्रित है। यह एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जहां रचनात्मकता, संस्कृति और व्यावसायिक गतिविधियां एक साथ मिलकर नए विचारों और अवसरों को जन्म देंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को नवीन विचारों के साथ प्रयोग करने और अपनी क्षमताओं का विस्तार करने का अवसर प्रदान करना है। Ruparel Udyojak

इस दो दिवसीय मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ संवाद, कार्यशालाएं और नवीन विचारों के आदान-प्रदान का अवसर प्रतिभागियों को मिलेगा। आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमताओं को निखारने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मददगार साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ और मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।

यह भी पढ़ें:– सिडनहम कॉलेज का NEXUS फेस्ट 24 जनवरी से शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here