पिछली सरकारों ने 8.63 करोड़ रुपये खर्च कर पैसा खराब किया
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Water Bus: पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि जल बस को चलाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया के एक भाग में ऐसी खबरें आई हैं कि हरिके में खड़ी जल बस को पंजाब सरकार दोबारा रणजीत सागर झील में चलाने के लिये प्रयास कर रही है। Chandigarh News
पर्यटन मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा इस परियोजना पर 8.63 करोड़ रुपये खर्च करना एक गलत निर्णय था, जिससे पंजाब के लोगों पर पड़े इस अनावश्यक आर्थिक बोझ की भी वह आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा कि जल बस भ्रष्टाचार का प्रतीक रही है और वर्तमान सरकार इसकी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि यह बस अब संचालन के लिये पूरी तरह अयोग्य है और इसके चलने से बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। Chandigarh News
मंत्री ने ‘सुपर फेल’ योजना बताया | Chandigarh News
मंत्री ने कहा कि यह जल बस पहले भी घाटे का सौदा साबित रही है, क्योंकि इस पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये, जबकि आमदनी नाममात्र की रही। उन्होंने दोहराया कि यह जल बस पूरी तरह अनुपयोगी हो चुकी है और भविष्य में इसे चलाने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सुपर फेल परियोजना पिछली सरकारों के गलत निर्णयों का परिणाम है, जिससे जनता के धन की बबार्दी हुई। यह धन जनकल्याण योजनाओं में इस्तेमाल किया जा सकता था।
यह भी पढ़ें:– Kho Kho World Cup: शाबाश मीनू! देश को तुम पर नाज है