उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Kho Kho World Cup: खो-खो विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराकर अपनी पूरी ताकत झोंकर खो – खो विश्व कप अपने नाम कर भारत के मस्तक पर गोल्ड का सुनहरा ख़िताब सजा दिया। इस खास पल को आज पूरा भारत अपने दिल में संजों कर भारतीय टीम को शाबाशी दे रहा है। और हो भी क्यों न आखिर हमारे देश की बेटियां खो – खो विश्व कप जो जीत लाई है। भारतीय टीम में गांव बिठमड़ा हिसार की खिलाडी मीनू ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और विश्व कप जितने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शाबाश मीनू! शाबाश टीम इंडिया पूरा भारत आज तुम पर गर्व कर रहा है।
लोग मैच खत्म होने तक टेलिविजन से चिपके रहे –
दिल्ली में आयोजित विश्व कप खो-खो का फाइनल मैच नेपाल के साथ खेला गया । भारतीय टीम मैच के शुरू से लेकर पुरे जोश में थी । विश्व कप महिला का फाइनल मैच रविवार श्याम 5 बजे शुरू हुआ खास बात यह रही की इस मैच में भारतीय टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली गाँव बिठमड़ा हिसार की रहने वाली मीनू भी खेल रही थी। मैच में मीनू को खेलता हुआ देखने के लिए गांव के लोग पांच बजे से पहले ही टेलिविजन के आगे बैठ गए और मैच खत्म होने तक टेलिविजन से चिपके रहे।
भारतीय टीम ने फाइनल मैच में नेपाल के साथ मुकाबले में अपनी पूरी ताकत लगा दी। सेमीफाइनल में पहले भरतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया और अब बारी थी नेपाल को हराकर विश्व कप जितना। भारतीय टीम ने पहले मैच में साउथ कोरिया के खिलाफ 157 अंक की जीत दर्ज की थी और सॉउथ कोरिया को 175 – 18 के अंतर से हराया था। ईरान के खिलाफ भारतीय टीम ने 100 – 16 से मैच जीता और मलेशिया को 100 – 20 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर और फाइनल मैच में 78 – 40 से नेपाल को हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया।
पलकें बिछाये स्वागत में बैठा है गाँव – सरपंच कुलदीप धतरवाल
जैसे ही भारतीय टीम ने खो -खो महिला विश्व कप जीता पूरे गाँव में पटाखे व ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मनाई जाने लगी। मीनू के घर बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा। गांववासियों ने बताया की वे कब से अपनी लाड़ली के स्वागत में पलकें बिछाये बैठे है। वहीं सरपंच कुलदीप धतरवाल ने कहा की हमें अपनी लाड़ली बिटिया पर गर्व है। मीनू ने खो – खो विश्व कप जीतकर अपने गाँव स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मीनू ने बताया की इस उपलब्धि को हासिल करने में परिवार के अलावा उनके कोच राजेश दलाल खो – खो एसोसिएशन की चीफ सेक्रटरी एमएस त्यागी, कोच मुनी जून, डीसीएम स्कूल के चेयरमैन संजय धतरवाल का बहुत योगदान रहा है।
डीसीएम स्कूल चेयरमैन संजय धतरवाल ने कहा की मीनू पांचवीं कक्षा से मेहनती रही है। हमें मीनू पर गर्व है। मीनू ने अपनी मेहनत की बदौलत व अनुशासन में रहकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोच राजेश दलाल ने बताया की मीनू बहुत मेहनती और अनुशासन प्रिय है उसकी मेहनत और अनुशासन की बदौलत ही आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है। मीनू तीन बहनों में सबसे छोटी है उसका एक भाई भी है। मीनू डीसीएम स्कूल में कोच राजेश दलाल के पास सुबह श्याम अभ्यास कर रही है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित राजीतिक व समाजिक गणमान्यों ने दी मीनू व पूरी टीम दी बधाई
बधाई- मैच जीतने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व नायब सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा सहित हरियाणा खो खो एसोसिएशन की चीफ सेक्रटरी एमएस त्यागी, कोच मुनी जून, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, गांव के सरपंच कुलदीप धतरवाल, भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा सहित इस उपलब्धि पर अपने सोशल मिडिया के माध्यम से बधाई दी है।
यह भी पढ़ें:–Bribe: 30 हजार की घूस लेते इंस्पेक्टर व नक्शा नवीस गिरफ्तार