मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Nexus Fest: क्या आपने कभी सोचा है कि आप कॉलेज कैंपस बिना छोड़े अनोखी दुनिया की सैर कर सकते हैं? जी हाँ, NEXUS नामक फेस्ट आपके इस सपने को साकार करने जा रहा है, यह बात फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को कही! उन्होंने आगे कहा, एशिया के सबसे पुराने कॉमर्स कॉलेज, सिडनहम द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह प्रमुख इवेंट, सिडनहम एलुमनी सेल का आयोजन है, जो केवल एक इवेंट नहीं बल्कि एक अनोखा अनुभव है। Nexus Fest
सिडनहम के एलुमनी नेटवर्क में अभिनेता दर्शन जरीवाला और NSE Clearing LTD. के सीईओ विक्रम कोठारी जैसे दिग्गज शामिल हैं।
उन्होंने कहा, NEXUS फेस्ट यहाँ आने वाले प्रतिभागियों को अद्वितीय नेटवर्किंग के मौके देता है। यहां आप इंडस्ट्री के लीडर्स से मुलाकात कर सकते हैं और विभिन्न रोमांचक गतिविधियों में अपनी क्षमता को खोज सकते हैं।
इस बार फेस्ट क्या खास है?
• “CEO ऑफ द डे”: क्या आप हमेशा बॉस बनने का सपना देखते थे? फेस्ट में “CEO ऑफ द डे” इवेंट के दौरान एक दिन के सीईओ की भूमिका निभाने व असली बिज़नेस चुनौतियों का सामना करने का मुका मिलेगा।
• “द ओपन माइक कर्वबॉल”: यह इवेंट आपके अंदर का कलाकार बाहर आने के लिए मंच प्रदान करेगा।
• “यूथ पार्लियामेंट”: यदि आपको डिबेट्स और क्रिटिकल निर्णय लेना पसंद है। “यूथ पार्लियामेंट” इवेंट के दौरान असली संसदीय कार्यवाही का अनुभव करें और अपनी लीडरशिप स्किल्स को दिखाएं।
• “कॉर्पोरेट वोग शोडाउन”: यहाँ फैशन का फ्यूज़न- कॉर्पोरेट स्टाइल के साथ देखने को मिलेगा।
• NEXUS क्रॉनिकल्स: यदि आप जर्नलिज़्म का शौक रखते हैं तो यह इवेंट आपके लिए है। इसके लिए किसी इवेंट को रिकॉर्ड करें और इसे आकर्षक न्यूज़ रिपोर्ट बना, वीडियो और लेख दोनों में NEXUS की रोमांचक झलकियों को दुनिया तक पहुंचाएं।
• बिलबोर्ड मास्टरपीस: इस इवेंट के दौरान अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए किसी लग्ज़री ब्रांड के लिए एक डिजिटल बिलबोर्ड डिज़ाइन करने का मुका मिलेगा, जो स्टाइल और इनोवेशन का अनोखा मिश्रण हो।
फेस्ट प्रतिनिधि ने कहा चाहे आप सपने देखने वाले हों, या इनोवेटर हों—NEXUS में हर किसी के लिए कुछ है। कदम बढ़ाइए, NEXUS को एक्सप्लोर कीजिए।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ और मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।
यह भी पढ़ें:– सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह: कार्यशाला आयोजित कर किया जागरूक