एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए गैंग के बदमाशों के बाद चौकन्ना हुआ खुफिया तंत्र
- कोतवाली पुलिस व खुफिया विभाग की रडार पर आए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: मंगलवार तड़के झिंझाना थानाक्षेत्र के ऊदपुर के जंगल में एसटीएफ मेरठ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए चार बदमाशों के बाद जनपद का खुफिया तंत्र भी चौकन्ना हो गया है। स्थानीय पुलिस, एसओजी व खुफिया विभाग पूर्व में मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग से जुड़े रहे कैराना क्षेत्र के बदमाशों और उनके रिश्तेदारों की कुंडली खंगालने में जुट गया है। Kairana News
मंगलवार तड़के करीब दो बजे झिंझाना थानाक्षेत्र के ऊदपुर के जंगल में एसटीएफ मेरठ की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। करीब चालीस मिनट तक चली मुठभेड़ में मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के चार बदमाश धराशायी हो गए, जिनमें जनपद सहारनपुर के गंगोह थानाक्षेत्र के गांव बाढ़ी माजरा का कुख्यात बदमाश अरशद भी शामिल है। अरशद पर सहारनपुर पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि मुस्तफा उर्फ कग्गा की मौत के बाद से अरशद ही गैंग को ऑपरेट कर रहा था। मुठभेड़ में तीन अन्य बदमाश भी मारे गए है। एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ तथा प्रदेश पुलिस के मुखिया प्रशांत कुमार के बयान के बाद स्थानीय खुफिया तंत्र, एसओजी व पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। Kairana News
कैराना क्षेत्र के जहानपुरा, जंधेड़ी, इस्सापुर खुरगान, बसेड़ा, गंदराऊ आदि गांवों से कई बदमाश मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग से जुड़े रहे है। हालांकि इनमें से कुछ बदमाश जेलों में बंद है और कुछ ने कानून के डर से अपराध की दुनिया से तौबा कर ली है। लेकिन खुफिया विभाग पूर्व में मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग से जुड़े रहे क्षेत्र के बदमाशों और उनके रिश्तेदारों पर पैनी नजर बनाये हुए है। उनकी गतिविधियों को निरन्तर वाच किया जा रहा है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि गांव अलीपुर में अरशद की रिश्तेदारी होने की उन्हें कोई जानकारी नही है। वर्तमान समय में क्षेत्र में मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का कोई सक्रिय बदमाश नही है।
गांव अलीपुर में बताई गई है अरशद की रिश्तेदारी | Kairana News
एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात बदमाश अरशद की क्षेत्र के गांव अलीपुर में रिश्तेदारी बताई गई है। बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान वह अक्सर यहां आता रहता था। हालांकि पुलिस अरशद की गांव अलीपुर में रिश्तेदारी होने से अनभिज्ञता जता रही है। सूत्र बताते है कि मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस व खुफिया विभाग ने अरशद के रिश्तेदारों पर अपनी नजर बना ली है। उनकी पल-पल की गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है।
कग्गा ने 14 वर्ष पहले जुल्फान उर्फ काला का किया था मर्डर
मंगलवार को एसटीएफ के साथ झिंझाना थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़ की बाद मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग द्वारा पूर्व में क्षेत्र में की गई आपराधिक वारदात चर्चाओं में आ गई है। मुस्तफा उर्फ कग्गा ने 20 जून 2011 में गांव इस्सापुर खुरगान निवासी जुल्फान उर्फ काला की मुखबिरी के शक में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इससे पूर्व कग्गा ने वर्ष-2010 में सर्विलांस के एक्सपर्ट सिपाही सचिन मलिक की भी झिंझाना थानाक्षेत्र के बिड़ौली चेक पोस्ट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। कग्गा के खौफ के चलते रात के समय पुलिस की निगरानी चौकियां बंद रहने लगी थी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– मेरी फसल- मेरा ब्यौरा क्षिती पोर्टल चालू कराने की मांग