कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज के रोड सेफ्टी क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई तथा नेहरू युवा केंद्र शामली के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के यातायात प्रशासन से समन्वय स्थापित करके सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों, एनसीसी कैडेट्स एवं रोवर्स रेंजर्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी एवं एनएसएस प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उत्तम कुमार द्वारा किया गया। Kairana News
उन्होंने छात्र-छात्राओं को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता विषयक किए जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी प्रदान की। बॉटनी विभाग प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण सजगता, प्रतिबद्धता और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। एआरटीओ शामली रोहित राजपूत कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट, ट्रैफिक, सिग्नल, ड्राइविंग लाइसेंस, पैदल यात्रियों हेतु नियमों, यातायात और सड़क सुरक्षा सम्बन्धी मुख्य जानकारियां प्रदान की। साथ ही, नवीन यातायात नियमों की जानकारी भी साझा की। Kairana News
उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाइक चलाते हुए हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग से बचने तथा सीट बेल्ट के प्रयोग की बात कही। एआरटीओ ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले नुकसानों के विषय में भी जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मसीचरण व पप्पन तथा एनएसएस स्वयंसेवी मुकीम, सानिया, जेबा, सुहैल, नूरशोबिया, आजम, उस्मान व सादिक, आरजू, स्वेधा, ऊना, किरण, सायमा, असलम, अंजली, दीपांशु, खालिद का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Kalayat Murder: पति ने अपने दोस्तों संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश, मामले में पति सहित 3 आरोपी काबू