जिला अस्पताल में भर्ती कांस्टेबल के पर्चा बयान के आधार पर हुआ मुकदमा
हनुमानगढ़। जिला कलक्ट्रेट के सामने सोमवार को हुई किसान महापंचायत के बाद रात्रि को कांस्टेबल के साथ हुई घटना के संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में देर रात्रि को राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने व मोबाइल फोन छीनने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिला अस्पताल में भर्ती सदर पुलिस थाना में पदस्थापित कांस्टेबल श्रवण (31) पुत्र पृथ्वीराज जाट निवासी गांव पीलीबंगा के पर्चा बयान के आधार पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
कांस्टेबल श्रवण ने पर्चा बयान में बताया कि कलक्ट्रेट के सामने सुखविन्द्र सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी धोलीपाल व 10-12 अन्य व्यक्तियों ने राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए उसके साथ मारपीट की व मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मोहरसिंह को सौंपी है।
गौरतलब है कि भाखड़ा प्रणाली परियोजना में 1250 क्यूसेक पानी चलाने की मांग को लेकर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष सोमवार को हुई किसान महापंचायत के दौरान दोपहर को किसान प्रतिनिधियों की जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में वार्ता शुरू हुई। वार्ता देर शाम करीब 7.30 बजे तक चली। वार्ता में लिखित समझौता हुआ। इसके बाद वार्ता में शामिल किसान प्रतिनिधियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर लिखित समझौता पढक़र सुनाया। इस पर किसान अपने-अपने घरों को जाने लगे।
रात्रि को वहां तैनात आसूचना अधिकारी कांस्टेबल श्रवण जाट की ओर से अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाई जा रही थी। आरोप है कि किसानों में शामिल कुछ लोगों ने कांस्टेबल श्रवण जाट को पकड़ लिया और साइड में ले जाकर उसके साथ मारपीट की व मोबाइल फोन छीन लिया। इस पर मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बल प्रयोग कर इन लोगों को जिला कलक्ट्रेट के सामने से खदेड़ा। पुलिस ने कुछ लोगों ने अपनी हिरासत में भी लिया। Hanumangarh News
लाठीचार्ज की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग