Missing: हनुमानगढ़। फेफाना थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई। किशोरी के पिता की रिपोर्ट के आधार पर फेफाना पुलिस थाना में अपहरण के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह मजदूरी का कार्य करता है। उसके दो बच्चे हैं। उसकी लडक़ी की उम्र 14 साल है जो 9वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी नाबालिग पुत्री रविवार की शाम करीब पांच बजे कुछ बिना बताए घर से कहीं चली गई। उसका सब जगह पता किया लेकिन अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है। पुलिस ने बीएनएस की धारा के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी है। Hanumangarh News
लाठीचार्ज की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग