वन विभाग के कर्मचारी पर हमला, फाड़ी वर्दी

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

राजकार्य में पहुंचाई बाधा, छह नामजद व कई अन्यों के खिलाफ मुकदमा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। राजकार्य निर्वहन के दौरान वन विभाग कर्मचारी के साथ मारपीट, गाली-गलौज करने, सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्य बाधित करने व सरकारी कर्मचारियों के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सहायक वनपाल अरविन्द कुमार (35) पुत्र साहबराम शर्मा निवासी किशनपुरा दिखनादा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह व सहायक वनपाल रामप्रताप 17 जनवरी की शाम करीब 5.40 बजे एमएमके नहर पर नियमित गश्त कार्य कर रहे थे। इसी दौरान चक 9 एमएमके (किकरवाली) के पास नहर में बाईं ओर 4 व्यक्ति देसी बबूल के पेड़ को काट रहे थे। वे गश्त के दौरान नहर के दाएं भाग पर थे। इन लोगों को पेड़ काटते देखकर गाड़ी रोकी। वह पेड़ काटने से रोकने के लिए उन लोगों की तरफ नहर पर बने अस्थाई पुल से जाने लगा। उसे देखकर दो लडक़े कुल्हाड़ी व आरी लेकर पास ही स्थित ढाणियों की ओर भाग गए।

दो अन्य व्यक्ति जो पेड़ के ऊपर चढ़े थे उनको उसने आवाज देकर नीचे उतरने को कहा। फिर उनसे पूछताछ शुरू की। इसी दौरान पहले जो दो लडक़े भागे थे उन्होंने पास की ढाणियों से लोगों को एकत्र कर लिया। इसमें समूह के रूप में 8-9 लडक़े व 10-12 महिलाएं आक्रोशित रवैये के साथ उसकी तरफ आए। उसने उनको शांत होने के लिए व पेड़ न काटने के लिए समझाइश का प्रयास किया पर वे सभी अभद्र भाषा में गाली-गलौज करने लगे तथा धमकी दी कि आज के बाद वे इस नहर पर नजर ही नहीं आएंगे। वे उन्हें अभी देख लेते हैं।

उसने उन लोगों को शांत व अनुशासित रहने की अपील की, परन्तु वे रूके नहीं और उसे पर हमला कर दिया तथा वर्दी फाड़ दी व मारपीट करने लगे। उसने नहर के दूसरी दाईं तरफ खड़े कर्मचारी साथी सहायक वनपाल रामप्रताप को बचाव के लिए आवाज दी। शोर सुनकर साथी कर्मचारी भाग कर उसके पास आया और बीच-बचाव कर छुड़वाया। अन्यथा यह लोग उसे जानी नुकसान पहुंचा देते। फिर वे लोग अभद्र भाषा में गालियां देते हुए उनका उपहास करने लगे। शोर सुनकर रास्ते जाते लोग इकट्ठे हो गए। तब वे लोग उन्हें देखने की धमकी देकर भाग गए।

पूछताछ करने पर मारपीट करने वालों की पहचान आरिफ उर्फ गिण्डी पुत्र अमीन खान, नूर नबी पुत्र मोहम्मद रमजान, मोहम्मद अली पुत्र पप्पू खां, नसीब उल्ला उर्फ शिब्बू पुत्र पप्पू खां, भादर खान पुत्र नबी, ईसा के रूप में हुई। इनके साथ 3 अन्य लडक़े व 10-12 महिलाएं निवासी 9 एमएमके (किकरवाली) थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रोहताश कुमार को सौंपी है। Hanumangarh News

Delhi Elections: ऑटो-टैक्सी चालकों को 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना व वाहन बीमा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here