राजस्थान और हरियाणा-पंजाब में बारिश के आसार
IMD Heavy Rain Alert: जयपुर/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। उत्तर भारत के हरियाणा, पंजाब में राजस्थान में रात्रि के न्यूनतम तापमान के साथ-साथ दिन के अधिकतम तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी होने की वजह से सर्दी का एहसास कम हुआ। हालांकि यह मौसम का आंशिक बदलाव हुआ है, क्योंकि सुबह के वक्त धूप निकलने के कारण दिन व रात्रि के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। भारत मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के दौरान मौसम परिवर्तनशील रहने की उम्मीद जताई है। आईएमडी के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में 21 जनवरी से व हरियाणा तथा पंजाब में 22-23 जनवरी को बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान रात्रि के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लेकिन दिन का तापमान गिरने के कारण एक बार फिर ठिठुरन बढ़ सकती है। हरियाणा-पंजाब में भी मौसम में बदलाव होगा, जिससे सुबह के समय घनी धुंध रहेगी। Weather Updates
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि सोमवार को मौसम खुश्क रहा। डॉ. खीचड़ ने बताया कि 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 21 से 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे अपनी फसलों को ढक कर रखें।
आठ जिलों में ठंड का येलो अलर्ट
सोमवार को हिसार, फतेहाबाद, सरसा व जींद में रात्रि के वक्त धुंध रही। मौसम विभाग ने आठ जिलों में ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है।
कहाँ कितना रहा न्यूनतम तापमान | Weather Updates
नारनौल-6.3
फरीदकोट-7.5
सोनीपत-7.6
अमृतसर-8.0
सरसा-8.3
भिवानी-8.5
हिसार-9.0
फिरोजपुर-9.2
पठानकोट-9.4
करनाल-9.8
Haryana Railway News: डबवाली से गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनों के रूटों में बदलाव