Firozabad Road Accident: सड़क हादसे में पिता व पुत्र की मौत, मां तथा बेटा हुए गंभीर घायल

Firozabad News
Firozabad News: सड़क हादसे में पिता व पुत्र की मौत, मां तथा बेटा हुए गंभीर घायल

एक्सीडेंट में जसराना में तैनात पुलिसकर्मी की बताई गई है कार

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad Road Accident: थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में आज सोमवार की शाम करीब 6 बजे एटा रोड स्थित तिदरी पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में पिता, पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी व एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से एटा रोड पर अफ़रा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मृतक की पत्नी व बेटा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद रैफर कर दिया गया। Firozabad News

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार (38 साल ) पुत्र चंद्र कुमार निवासी नगला मवासी थाना मक्खनपुर अपनी पत्नी रेनू (34 बर्ष), बेटा आशीष कुमार (12 साल ) तथा छोटे बेटे टोनी (8 साल) के साथ बाइक से जसराना की ओर से अपने घर के लिए आ रहा था। बाइक के आगे ट्रैक्टर चल रहा था। इसी दौरान शिकोहाबाद की ओर से आती हुई कार ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही बाइक पर सवार लोग इधर उधर गिरे। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बाइक सवारों को कार ने टक्कर मारी है। Firozabad News

उसके बाद मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गईं। हादसे के दौरान कार से एक दरोगा निकला, जो जसराना में तैनात बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि उक्त उप निरीक्षक ने खुद को बचाने के लिए निर्दोष ट्रैक्टर चालक को पकड़कर थाने ले गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कौहराम मच गया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि एटा रोड पर बाइक सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी थी। बाइक सवार लोग उपनिरीक्षक की गाड़ी पर गिरे है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– वीएसपी डिग्री कॉलेज के निकट एजुकेशन हब व बुक बैंक का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here