Haryana Railway News: डबवाली से गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनों के रूटों में बदलाव

Haryana Railway News
Haryana Railway News: डबवाली से गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनों के रूटों में बदलाव

रेलवे लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू : Haryana Railway News

Cancelled Trains: डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। बीकानेर रेलवे डिवीजन ने हनुमानगढ़-डबवाली-बठिंडा रेल मार्ग पर रेलवे लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण यात्री ट्रेनों के संचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं। सोमवार 20 जनवरी से प्रभावी इन बदलावों के तहत कुल 18 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। डबवाली रूट पर चलने वाली 4 प्रमुख ट्रेनें बठिंडा-अनूपगढ़ पैसेंजर (04771/04772) और सूरतगढ़-बठिंडा पैसेंजर (59719/59720) को 20 जनवरी से 8 फरवरी तक पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। Haryana Railway News

इसके अलावा, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, बठिंडा-सरसा, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्रीगंगानगर-सादुलपुर रूट पर चलने वाली 14 अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न तिथियों के लिए रद्द किया गया है। रेलवे ने लंबी दूरी की 8 ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया है, जबकि 8 अन्य ट्रेनों के रूट को छोटा कर दिया गया है। अब इन ट्रेनों का संचालन डबवाली मार्ग से नहीं होगा। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जांच अवश्य कर लें। यह रेलवे लाइन शिफ्टिंग कार्य रेल सेवाओं के आधुनिकीकरण का हिस्सा है, जिससे भविष्य में बेहतर रेल सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। Haryana Railway News

Indian Railways: माता वैष्णो देवी कटरा से प्रयागराज तक चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें! रेलवे की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here