कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के मुख्य मार्ग पर विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निकट एजुकेशन हब व बुक बैंक का शुभारंभ किया गया। बुक बैंक से गरीब छात्रों को निःशुल्क पुस्तके उपलब्ध कराई जाएगी। Kairana News
सोमवार को कस्बे के पानीपत शामली मार्ग पर विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप नीरज एजुकेशन हब एंड बुक बैंक शुरू किया गया, जिसका शुभारंभ उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हर्ष बंसल ने फीता काटकर किया। संचालक नीरज कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के मद्देनजर एजुकेशन हब व बुक बैंक शुरू किया गया है। Kairana News
बुक बैंक से विश्विद्यालय के सभी कोर्सेज उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा, छात्र लर्निंग डिस्टेंस कोर्स की पुस्तकें भी बुक बैंक से ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि गरीब छात्र-छात्राओं को बुक बैंक से निःशुल्क पुस्तके दी जाएगी। इस दौरान साजन, विशाल आदि उपस्थित रहे। वही, उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ने एजुकेशन हब व बुक बैंक संचालन के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 19 शिकायतें, चार निस्तारित