कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शादी समारोह में घुसकर चाकू व नुकीले हथियारों से हमला करके युवकों को गम्भीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने सगे भाइयों समेत आठ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। Kairana News
क्षेत्र के गांव भूरा निवासी दीपक ने कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत रविवार को उसके भाई के साले अभिषेक निवासी ग्राम छाजपुर जनपद पानीपत हरियाणा की बारात उसके गांव के सुशील के यहां आई हुई थी। शाम करीब चार बजे गांव के ही गुरदयाल, तरसपाल, तुषार, विनय, आर्यन, मोहित, ऋतिक व विशाल पुरानी राजनीतिक रंजिश के चलते लाठी-डंडों, चाकू व नुकीले हथियारों से लैस होकर शादी समारोह में घुस आए और उसके परिवार के लोगो पर हमला बोल दिया। Kairana News
आरोपियों ने वहां मौजूद उसके भाई अंकित, भतीजे मयंक व एक अन्य युवक राजशेखर पर ताबड़तोड़ प्रहार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शादी समारोह में मौजूद लोगों ने घायलों को बामुश्किल आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। इसके बाद, आरोपी भविष्य में मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि मामले में आठ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध विधिवत तरीके से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– डीएम एसएसपी ने समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं, 47 में से 7 निस्तारित