सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 19 शिकायतें, चार निस्तारित

Kairana News
Kairana News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 19 शिकायतें, चार निस्तारित

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 19 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। Kairana News

विगत शनिवार को तहसील मुख्यालय पर घरौनी वितरण कार्यक्रम होने के चलते सम्पूर्ण समाधान दिवस सोमवार को आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी विनय तिवारी व एसपी रामसेवक गौतम ने जनसमस्याएं सुनी। कार्यक्रम में अवैध कब्जे, राशन कार्ड, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन आदि से सम्बंधित करीब 19 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Kairana News

लापरवाही मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं, एसपी शामली रामसेवक गौतम ने विभाग के अधिकारियों से फरियादियों के साथ में मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी दृष्टिकोण के साथ निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। अफसरों से शेष शिकायती-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना बिजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– पालिकाध्यक्ष के बेटे व भाई द्वारा सफाईकर्मियों की सूची मांगने का विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here