Indian Railways News: जम्मू, (एजेंसी)। रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रयागराज तक विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल ट्रेनें कुंभ मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को रेलवे की एक सौगात के तौर पर चलाई जाएंगी। इस सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलदेव राज शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का धन्यवाद किया। Indian Railways
एक मीडिया रिपोर्ट में बलदेव राज ने कहा कि मैं केंद्र सरकार और रेल मंत्री का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने तीर्थयात्रियों की सुध ली और ऐसा सराहनीय कदम उठाया। क्योंकि कुंभ मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और सभी वहां जाने के लिए आतुर हैं। ऐसी स्थिति में ट्रेन में किसी को भी टिकट नहीं मिल रहा है। मैं अनुरोध करूंगा कि केंद्र सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक ट्रेनें चलाए ताकि किसी को भी कोई दिक्कत-परेशानी न हो।
दो ट्रेन 7 और 14 फरवरी को चलेंगी | Indian Railways
रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले के लिए श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन, कटरा और प्रयागराज के बीच तीन स्पेशल ट्रेन की घोषणा की थी। पहली ट्रेन 24 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर 25 जनवरी की शाम 4 बजकर 25 मिनट पर मऊ पहुंचेगी। उसी दिन यह प्रयागराज से कटरा के लिए रवाना होगी। कटरा स्टेशन से अगली दो ट्रेन 7 और 14 फरवरी को चलेंगी और अगले दिन प्रयागराज पहुंचेंगी। प्रयागराज से ये रेलगाड़ियां 8 और 15 फरवरी को शाम साढ़े सात बजे कटरा के लिए रवाना होंगी। ये अगले दिन रात 10 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।
रेलवे ने कई प्रदेशों में महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वालों के लिए रेलवे के भोपाल मंडल द्वारा रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से बनारस के बीच विशेष ट्रेन चलाई गई है। यह सप्ताह में दो दिन चलती है। Indian Railways
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतें गिरी! इतना सस्ता हो गया सोना!