आरोपी सिरसा सिविल लाइन थाने क्षेत्र से किया काबू
- नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे है विशेष अभियान
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Drug Smuggler Arrested: प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने बुलेट बाइक सवार नशा तस्कर को सिविल लाइन सिरसा एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 30.58 ग्राम हैरोईन बरामद की गई है। विदित है कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए एच एस एन सी बी हरियाणा द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे है। Chandigarh News
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुआ बताया कि एच.एन.सी.बी यूनिट सिरसा की एक पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशों में ए.एस.आई जयबीर सिंह की टीम महाराणा प्रताप चौक पर गुप्त सुचना पर बस स्टैंड सिरसा पर तैनात थी। इसी दौरान सवेरा होटल के पास पेट्रोलिंग टीम ने शक के आधार पर संदिग्ध युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी युवक की जेब से 30.58 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुई । प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र मनीराम, निवासी परमार्थ कालोनी, सिरसा के रूप मे हुई है।
थाना सिविल लाइन, सिरसा में केस दर्ज, 90508-91508 पर दें आमजन नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन | Chandigarh News
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी से केस में पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आरोपी हैरोईन कहाँ से लेकर आया था और कहाँ सप्लाई करनी थी, इसपर आगामी तफ्तीश की जारी है ताकि नशे के नेक्सस को तोड़ा जा सके । नशे के व्यापार मे शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन, सिरसा मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
एच.एस.एन.सी.बी यूनिट सिरसा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपको विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– Bhagwant Mann: सीएम ने जिला प्रशासकीय परिसर के विस्तार का किया शिलान्यास