पंजाब की सीमा पर हेरोइन व दो ड्रोन बरामद

Amritsar News
सांकेतिक फोटो

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब सीमा पार से एक हेक्साकोप्टर और एक हेरोइन पैकेट सहित दो ड्रोन बरामद किए हैं। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि कल, एक बड़ी सफलता में, बीएसएफ की खुफिया शाखा द्वारा प्रदान की गई खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने तीन अलग-अलग घटनाओं में अपने जब्त किए गए माल में दो ड्रोन और एक हेरोइन पैकेट को जोड़ा।

उन्होंने बताया कि लगभग 11:25 बजे पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी के दौरान, संयुक्त टीम ने एक डीजेआई माविक क्लासिक 3 ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद किया, जो घर की दीवार से टकराकर गुरदासपुर जिले के मलिकपुर गाँव के पास गिर गया था। पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी के दौरान, जवानों ने अमृतसर जिले के लोधी गूजर गाँव से सटे एक खेत से एक असेंबल्ड हेक्साकोप्टर बरामद किया। बरामद हेक्सैप्टर का वजन लगभग 20.590 किलोग्राम है । इसके प्रोपेलर के रोटेटर पर मेड इन चाइना अंकित है। Amritsar News

तीसरी घटना में सर्च के दौरान संयुक्त दल ने तरनतारन जिले के वान गांव के समीप खेत से एक पैकेट बरामद किया जिसका कुल वजन-558 किलो है। पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ था और उसमें कॉपर वायर लूप लगा हुआ था, जो ड्रोन गिराए जाने की संभावना को दशार्ता है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– Hisar Crime: एसपीओ ने बेटे व पुत्रवधू को गोली मारी, गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here