खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: राई हलके की महिलाएं रविवार को भजन कीर्तन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओएसडी विरेन्द्र सिंह के गांव बढख़ालसा पहुंची, जहां गांव की महिलाओं ने भजन कीर्तन टीम के साथ मिलकर गांव में भजन कीर्तन किया। इस दौरान ओएसडी स्वयं चण्डीगढ़ से भजन कीर्तन में पहुंचे जहां उपस्थित महिलाओं ने अपने बेटे का जोरदार स्वागत किया। Kharkhoda News
भजन कीर्तन में उपस्थित महिलाओं से आशीर्वाद पाकर ओएसडी विरेन्द्र सिंह बढख़ालसा ने कहा कि मेरी मातृशक्ति के आशीर्वाद में वो शक्ति है तो कहीं नहीं है आज उनके आशीर्वाद के कारण ही उनका बेटा यहां तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के आशीर्वाद से वह अपने कार्य को सच्ची निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनहित की सेवा करते हुए अपना कार्य करेंगे ताकि मानव विकास के लिए कार्य किए जा सकें। Kharkhoda News
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार अंत्योदय विकास की भावना से प्रत्येक गरीब, किसान, युवा व महिला के लिए कार्य कर रही है, ताकि सभी वर्गों का एक समान विकास हो सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण तथा हरियाणा ने पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को उनका हम दिलाने का कार्य किया है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात “गाउंडर गैंग” का बदमाश घायल