Arun Vishnu Quits: इस मशहूर बैडमिंटन कोच ने छोड़ी राष्ट्रीय टीम!

नागपुर में खोलेंगे अपनी अकादमी | Arun Vishnu Quits

Badminton Coach Left the National Team: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में महिला युगल बैडमिंटन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोच अरुण विष्णु ने राष्ट्रीय कोचिंग टीम को छोड़ दिया है और वह मार्च में नागपुर में अकादमी शुरु करेंगे। कोझिकोड के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को विश्व स्तरीय जोड़ी बनाने तथा तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अब नागपुर में बसने जा रहे हैं जहां उनके ससुर रहते हैं। Arun Vishnu Quits

अरुण अपनी पत्नी और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुंधति पेंतावने के साथ एक अकादमी भी खोलेंगे। अरुण ने कहा कि मैंने विश्व टूर फाइनल्स के बाद दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मैं एक कोच के रुप में साढ़े आठ साल तक राष्ट्रीय टीम के साथ रहा हूं और मेरी टीम के साथ कुछ बहुत अच्छी यादें जुड़ी है। अब मैं नागपुर जा रहा हूं और मार्च में वहां एक अकादमी शुरु करुंगा। गायत्री और त्रीसा ने दिसंबर में सत्र की अंतिम प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में भाग लिया था।

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण ने अपर्णा बालन के साथ 2016 में मिश्रित युगल राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद से मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के साथ काम किया है। अरुण ने बताया कि मैंने पहले चार साल जूनियर खिलाड़ियों के साथ काम किया और आखिरी चार साल महिला युगल पर ध्यान केंद्रित किया। यह सफर वास्तव में यादगार रहा। Arun Vishnu Quits

ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये है नई भारतीय टीम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here